Latest Updates >>

अण्ये इंडिया दशको से सेवा आंदोलनरत समाज के प्रबुद्ध सम्पन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर-राजनीतिक, समाजिक, – सांस्कृतिक अर्न्तराष्ट्रीय संगठन है, जो अपने प्रभावशाली सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारो द्वारा राष्ट्र के निर्माण में विगत दशकों से निरंतर सक्रिय है। अण्ये इंडिया स्वामी विवेकानन्द जी से प्रभावित इनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज के उच्च प्रबुध एवं सम्पन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के भाव जागरण कर उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर अपना निस्वार्थ सेवा हेतु जागृत करना एवं विद्यालय के माध्यम से भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना है, जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्ष्म और सामर्थ बन सके। भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य अण्ये इंडिया फाउण्डेशन का मूल मंत्र है।

ANAY INDIA ANUDHAAN

परिचय - अण्ये इंडिया दशको से सेवा आंदोलनरत समाज के प्रबुद्ध सम्पन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर-राजनीतिक, समाजिक, - सांस्कृतिक अर्न्तराष्ट्रीय संगठन है, जो अपने प्रभावशाली सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारो द्वारा राष्ट्र के निर्माण में विगत दशकों से निरंतर सक्रिय है। अण्ये इंडिया स्वामी विवेकानन्द जी से प्रभावित इनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज के उच्च प्रबुध एवं सम्पन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के भाव जागरण कर उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर अपना निस्वार्थ सेवा हेतु जागृत करना एवं विद्यालय के माध्यम से भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना है, जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्ष्म और सामर्थ बन सके। भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य अण्ये इंडिया फाउण्डेशन का मूल मंत्र है। भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्व बंधुत्व, सर्व धर्म संभाव और उद्यात मानवता हमारी प्रेरणा एवं समाज के प्रति समरसता एवं एकात्मता का व्यवहार इसकी पूँजी है। राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में प्रबल संवेदनशीलता, प्रखर राष्ट्रवाद एवं आध्यात्मिक चेतना संगठन की स्थायी पहचान है।

परिचय – अण्ये इंडिया दशको से सेवा आंदोलनरत समाज के प्रबुद्ध सम्पन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर-राजनीतिक, समाजिक, – सांस्कृतिक अर्न्तराष्ट्रीय संगठन है, जो अपने प्रभावशाली सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारो द्वारा राष्ट्र के निर्माण में विगत दशकों से निरंतर सक्रिय है। अण्ये इंडिया स्वामी विवेकानन्द जी से प्रभावित इनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज के उच्च प्रबुध एवं सम्पन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के भाव जागरण कर उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर अपना निस्वार्थ सेवा हेतु जागृत करना एवं विद्यालय के माध्यम से भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना है, जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्ष्म और सामर्थ बन सके। भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य अण्ये इंडिया फाउण्डेशन का मूल मंत्र है। भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्व बंधुत्व, सर्व धर्म संभाव और उद्यात मानवता हमारी प्रेरणा एवं समाज के प्रति समरसता एवं एकात्मता का व्यवहार इसकी पूँजी है। राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में प्रबल संवेदनशीलता, प्रखर राष्ट्रवाद एवं आध्यात्मिक चेतना संगठन की स्थायी पहचान है।

OUR MISSION

Our mission is to empower scholars with the tools, mentorship, and guidance they need to succeed academically and become leaders in their respective fields and communities.

OUR VISION

We envision a future where our scholars emerge as empowered leaders, equipped with the knowledge, skills, and values to drive positive change and contribute to the progress of their communities and the nation.

OUR VALUES

We uphold the values of integrity and transparency in all our operations, ensuring that our scholarship programs are conducted with fairness, honesty, and accountability.

SCHOLARSHIP SERVICES WE HAVE